‘Gadar 2’ की सफलता के बाद मेकर्स कर रहे हैं ‘Gadar 3’ की तैयारी! फिल्म के लिए सनी देओल वसूलेंगे दोगुना फीस?

'Gadar 2' की सफलता के बाद मेकर्स कर रहे हैं 'Gadar 3' की तैयारी!
Gadar 3 Making: ‘गदर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, फिल्म के सीक्वल को बनाने में 22 साल का वक्त लग गया। अब खबर है कि मेकर्स जल्द ही ‘गदर 3’ बनाएंगे।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ने दो दिन में 80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, और जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने गदर 3 बनाने का फैसला कर लिया है। फिल्म में अहम रोल निभा रहे उत्कर्ष शर्मा ने इस तरफ इशारा किया है कि मेकर्स जल्द ही ‘गदर 3’ बनाएंगे।
गदर 3 बनाएंगे मेकर्स?
‘गदर 2’ के मेकर अनिल शर्मा के मुताबिक फिल्म उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफल रही है। सनी देओल सिर्फ तारा सिंह के तौर पर नहीं लौटे, बल्कि उन्होंने ‘गदर 2’ के साथ इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद एक्शन हीरो के तौर पर भी खुद को साबित कर दिया है। वहीं अनिल शर्मा के बेटे और एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि राइटर ने मजाकिया अंदाज में उनसे ‘गदर 3’ को लेकर बात की थी।
क्या होगी ‘गदर 3′ की कहानी?
उत्कर्ष शर्मा ने कही कि राइटर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘गदर 3’ में जीते के बच्चे हो सकते हैं। हालांति उत्कर्ष ने काफी सीरियस होकर इस बात पर सहमति जाहिर की और कहा कि राइटर के पास’ गदर 3′ के लिए आईडिया है और इसीलिए फिल्म बन सकती है।
गदर 3 के लिए दोगुनी फीस लेंगे सनी देओल?
एक खबर के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सनी देओल गदर 3 में अपनी फीस बढ़ाने वाले हैं। जितनी फीस उन्होंने ‘गदर 2’ के लिए ली है, ‘गदर 3’ के लिए वे उससे दोगुनी फीस वसूल करेंगे। कहा जा रहा है कि ‘गदर 3’ के लिए सनी को 60 करोड़ रुपये अदा किए जाएंगे। हालांकि इस खबर की अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर को फिल्म ऑफर कर बुरे फंसे अमित जानी, अब मनसे नेता ने कही ये बात