एकांतवास के बाद ग्रेटर नोएडा में दरबार लगाएंगे बाबा बागेश्वर, बाबा ने हिंदू-मुस्लिम पर सियासत करने वालों को दिखाया आईना

Share

कर्नाटक में दो दिनों तक दरबार लगाने के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास में चले गए हैं। एकांतवास से वापस आने के बाद वे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आएंगे। यहा ग्रेटर नोएडा में उनका सात दिनों की कथा का कार्यक्रम तय है। तय है। इसके लिए आयोजकों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिनके लिए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे। कलश यात्रा 9 जुलाई 2023 को सुबह आठ बजे से निकाली जाएगी। इसके साथ ही 12 जुलाई को सुबह 10 बजे महादिव्य-दरबार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जेतपुर मेट्रो डिपो के पास होना तय हुआ है। यह आयोजन ‘अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट’ करवा रहा है।

इससे पहले हनुमान कथा के साथ बागेश्वर बाबा का दो दिवसीय मिशन साउथ पूरा हो गया। हालांकि इस दौरान भी कथा के साथ-साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म का ही झंडा बुलंद करने की जरूरत पर बात की। मंच से बाबा ने हिंदू-मुस्लिम पर सियासत करने वालों को बखूबी आईना दिखाया। साथ ही भक्तों को हिंदू राष्ट्र का मतलब भी समझाया। हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बाबा बागेश्वर बेंगलुरु गए तो उनके भक्तों में अलग ही हर्षों-उल्लास देखने को मिला। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुछ ऐसा माहौल बनाया कि अब भक्त सिर्फ हिंदू राष्ट्र की ही बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *