कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब Congo Fever का बढ़ा खतरा, जानें क्या हैं इसके लक्षण?

दुनियाभर में मंकीपॉक्स और कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। वहीं फिर से एक प्रकार कि बीमारी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। बता दें इराक में एक खास तरह के बुखार के मामलों ने वहां के लोगों कि परेशानी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बुखार को Congo Fever (क्रीमियम-कॉन्गो हेमोरोजिक फीवर) का नाम दिया गया है। हालांकि अबतक इस बीमारी के 111 से अधिक मामले मिल चुके हैं। इसके साथ ही अबतक इस बुखार से 19 लोगों ने अपना दम भी तोड़ दिया है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इस कॉन्गो फीवर का पहला मामला इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अरबिल में 17 साल के एक मरीज में पाया गया था। लेकिन पाए गए मरीज को डॉक्टर्स ने कड़ी निगरानी में रखा है। तो आइए जानते है इस बुखार के अन्य लक्षणों के बारे में..
🦠 Crimean-Congo hemorrhagic fever (CCHF) 🦠 is a zoonotic disease transmitted by ticks with a high mortality rate in humans.
— World Organisation for Animal Health (@WOAH_Global) May 26, 2022
We’re closely following an outbreak in #Iraq 🇮🇶, where veterinary authorities are investigating CCHF in ticks and livestock. pic.twitter.com/J4QXPjC3Or
क्या होता है क्रीमियम-कॉन्गो हेमोरेजिक फीवर?
इराक में पाए गए इस नए प्रकार के बुखार को Congo Fever (कॉन्गो फीवर) का भी नाम दिया गया है। हालांकि इस नए बीमारी को लेकर WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) भी एक्टिव मोड में आ गया है। फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि ये एक प्रकार के वायरस से होने वाली बीमारी है। ये अभी दावा किया जा रहा है कि एक तरह के कीड़े के काटने की वजह से फैलता है। अभी तक के रिपोर्ट के अनुसार ये बताया गया है कि इसके संक्रमण होने पर 30 फीसदी तक मौत का खतरा रहता है। फिलहाल इसके सबसे ज्यादा मामले अफ्रीकी देशों में सामने आए है। ऐसे में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस नए बीमारी से सतर्क रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service 2021 के परिणाम घोषित, जानें टॉप 5 उम्मीदवारों के नाम
Congo Fever के क्या है लक्षण?
WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने Congo Fever के लक्षणों को लेकर फिलहाल ये बताया कि इस बीमारी से अचानक लोगों को बुखार, गर्दन, पीठ और सिर में दर्द, उल्टी आना, नाक से खून आना, डायरिया होना ये सब अभी इसके शुरुआती लक्षणों के अंदर बताया जा रहा है।