बड़ी ख़बरमनोरंजन

एक्ट्रेस Richa Chadha ने गलवान का जिक्र कर उड़ाया भारतीय सेना का मजाक? लोगों ने किया ट्रोल

Richa Chadha Tweet: हमेशा अपने बयानों से चर्चा बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा हाल ही में एक ओर विवाद में फंसती नजर आ रही है. दरअसल हाल ही में उन्होंने 2020 की गलवान घटना पर ट्वीट किया जिसके बाद लोग उनके खिलाफ भड़क उठे हैं.

एक्ट्रेस ने गलवान का जिक्र कर उड़ाया भारतीय सेना का मजाक?

बता दें कि गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई इस लड़ाई में भारत के कई जवान शहीद हुए थे. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की स्टेटमेंट पर रिचा चड्ढा के रिएक्शन पर सारा बवाल हुआ है. लेफ्टिनेंट जनरल ने ट्वीट किया था कि ‘हम पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर को लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बस सरकार से आदेश का इंतजार किया जा रहा है. हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे. बस इसी ट्वीट के बाद रिचा अपने किए हुए ट्वीट पर ट्रोल हो गई है.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1595665855748407296?s=20&t=QcYbqy-rKD6TGP13LzarHQ

रिचा चड्ढा ने क्या किया ट्वीट

दरअसल मंगलवार (22 नवंबर) को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK को वापस लेने के लिए तैयार हैं. इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है. ऋचा चड्ढा के इसी ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि ऋचा चड्ढा ने अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया है.

Related Articles

Back to top button