अभिनेत्री हेमा शर्मा को मिला दादा साहेब नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड
गाजियाबाद- छोटे से कस्बे मुरादनगर से निकलकर बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहीं हेमा शर्मा सोशल मीडिया की सनसनी बन गई है। दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल में गत 25 मई को आयोजित कार्यक्रम में हेमा शर्मा को उनके वायरल वीडियो मेरे हसबैंड मुझसे प्यार नहीं करते के लिए दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हेमा बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों के साथ काम कर चुकी है। अभी हाल में रणदीप हुड्डा के साथ उनकी बेवसीरिज जारी हुई है। जिसमें उनके तीन तीन एपिसोड है। यह वेबसीरिज लखनऊ की एक सच्ची घटना पर आधारित है।
अभिनय का जुनून
मूलरूप से कस्बा मुरादनगर निवासी हेमा शर्मा मंगलवार को अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए मोदीनगर पहुंची। हेमा ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बचपन से ही उन्हे अभिनय का जुनून था। पढ़ाई के दौरान कक्षा आठ से हेमा ने नृत्य की शिक्षा लेनी शुरू की।

हेमा ने पहली फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ
मायानगरी तक पहुंचने के लिए उन्हे काफी संघर्ष करना पड़ा। नृत्य कला को देखते हुए लोगों ने उन्हे कोरियोग्राफर बनने के सलाह दी। कोरियोग्राफर बनने के लिए नोएडा पहुंची जहां से उन्होने मायानगरी का रास्ता तय किया। हेमा ने पहली फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ यमला पगला दीवाना फिर से में अभिनय किया।
दबंग-3 में रिपोर्टर की भूमिका निभाई
इसके बाद हेमा ने दबंग-3 में रिपोर्टर की भूमिका निभाई। इससे पहले उन्होंने टीवी सीरियल अशोक सम्राट में कार्य किया। बीते नवंबर में एक पार्टी के दौरान मेरे हसबैंड मुझसे प्यार नहीं करते गाने पर उनके नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया।
इसके लिए उन्हे गत 25 मई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया। हेमा शर्मा का मानना है कि जो सोशल मीडिया पर हिट है वह सभी जगह फिट है।
(गाजियाबाद से आकाश की रिपोर्ट)