दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 100 किलोग्राम से अधिक पटाखे, दो गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र
Action of Delhi Police : दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस ने चोरी-छिपे पटाखे ले जा रहे और बेच रहे कुल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 100 किलोग्राम से अधिक पटाखे बरामद हुए हैं। दिवाली के चलते AQI में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर, पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है।
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुल्तान पुरी इलाके में फूड आइटम्स के नीचे पटाखे छिपाकर ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार मोहम्मद आकिब (24) को रोका और उसके पास से लगभग 10 किलो पटाखे मिले। आकिब ने बताया कि उसने ये पटाखे तालिब यूसुफ (46) के गोदाम से खरीदे थे, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया। यूसुफ के गोदाम से 93 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए।
दिल्ली में पटाखों पर है प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। इसका उद्देश्य दीपावली के मौके पर एयर क्वालिटी को सुधारना है, खासकर जब नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली और पराली जलाने से AQI में वृद्धि की संभावना है। हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने 1,300 किलोग्राम अवैध पटाखे भी जब्त किए थे और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : सीतामढ़ी : महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप