Acharya Pramod Slams Akhilesh Yadav: राम नाम से इतना बैर ठीक नहीं है अखिलेश यादव जी
Acharya Pramod Slams Akhilesh Yadav: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। प्रभू राम के इस मुख्य दिन का निमंत्रण सभी महत्वपूर्ण लोगों को भेजा जा चुका है। इन सभी लोगों की सूची में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी शामिल थे। इन्हें भी राम मंदिर समीति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन अखिलेश यादव ने निमंत्रण पत्र न सिर्फ ठुकरा दिया बल्कि मंगलवार को मीडिया के सामने प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि,”हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं। बता दें कि हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं।”
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 16वीं मंजिल से मां ने मासूम बच्ची के साथ लगा दी छलांग, मौत
“जाते या ना जाते निमंत्रण तो ना ठुकराते”
सपा नेता द्वारा कही गई इस बात ने तूल पकड़ लिया है। अखिलेश यादव की इस बात पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,”राम नाम से इतना बैर ठीक नहीं है अखिलेश यादव जी। जाते या ना जाते निमंत्रण तो ना ठुकराते।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को अपना भगवान बताया है। वहीं सपा दफ्तर के बाहर भगवान राम की होर्डिंग लग गई हैं। इसमें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर है और लिखा हुआ है आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम। इसे सपा युवजन सभा के पूर्व सचिव आशुतोष सिंह ने लगाया है। इसमें अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगी हुई है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK