प्रेमी की हत्या का मामला: प्रेमिका ने अपने ही पिता के खिलाफ की चौंकाने वाली मांग…

Accused of murder arrested
Accused of murder arrested: गोपालगंज में भरी पंचायत में प्रेमिका के सामने प्रेमी अभिमन्यु सिंह की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के अंदर हुए इस खुलासे में हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। हत्या का आरोप प्रेमिका के घर वालों पर था. मामले में प्रेमिका ने अपने ही पिता के लिए फांसी की मांग की है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव का है।
प्रेमिका के घर वाले ही हैं आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेमिका के पिता ओसियर सिंह, प्रेमिका का भाई कुंदन सिंह और उसकी मां चिंता देवी शामिल हैं। हथुआ एसडीपीओ ने कहा कि अभिमन्यु सिंह की हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
17 मार्च को हुई थी घटना
बता दें कि 17 मार्च की शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव में प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर एक पंचायत बुलाई गई। इसमें अर्जुन सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके पिता ओसियर सिंह ने वारदात की थी. इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित की थी. एसआइटी ने 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका बोली, हम दोनों को मारने की थी प्लानिंग
इधर प्रेमिका का भी बयान सामने आया है. उसने कहा की मुझे पता था की हम दोनों को मारने की प्लानिंग चल रही थी. इसको लेकर उनको घर से निकलने से भी मना किया था. वो नहीं माने. उनको मेरे पिता ने धोखे से मेरे सामने ही मार दिया. मेरे पिता को फांसी होना चाहिए.
रिपोर्टः धनंजय कुमार, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Loksabha Election Bihar: 17 पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू ठोंकेगी दावेदारी, पशुपति पारस की झोली खाली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।