‘रेलवे का किया जा रहा निजीकरण, लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था’…बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था। हर बजट में वे रेलवे का किराया कम करते थे, जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर पाते थे उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की… लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है…”
PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी: मेरठ – लखनऊ, मदुरै – बेंगलुरु और चेन्नई – नागरकोइल।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है आज से मदुरै – बेंगलुरु , चेन्नई – नागरकोइल और मेरठ – लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेनों की सेवा शुरू हो रही है। वंदे भारत ट्रेनों का ये विस्तार, ये रफ्तार हमारा देश विकसित भारत की ओर कदम दर कदम बढ़ रहा है। आज जो तीन वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं इससे देश के महत्वपूर्ण शहर और ऐतिहासिक जगहों को कनेक्टिविटी मिली है….ये ट्रेनें तीर्थयात्री के लिए सुविधा देगी और इससे छात्रों, किसानों आईटी के लोगों को बहुत लाभ होगा। जहां वंदे भारत की सुविधा पहुंच रही है वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है….”
ये भी पढ़ें: ‘ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित’, बोलीं कुमारी सैलजा, इस दिन आ सकती प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप