Aurangabad : नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार, पांच लोगों की मौत

Accident in Aurangabad
Share

Accident in Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद से एक बड़े हादसे की ख़बर है. यहां एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. इससे कार में सवार पांच लोग नहर में डूब गए. पांचों लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है. मामले की सूचना परिजनों को भी दी गई है.

घटना जिले के दाउदनगर इलाके की

घटना जिले के दाउदनगर इलाके की बताई जा रही है. यहां चमन बिगहा के पास नहर में एक अनियंत्रित कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि मरने वालों में कार चालक भी शामिल है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई.

गोताखोरों की मदद से पांचों लोगों को नहर से बाहर निकाला

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पांचों लोगों को नहर से बाहर निकाला. चिकित्सकीय परीक्षण में पांचों मृत पाए गए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

मृतकों में चार पटना निवासी

हादसे की सूचना तुरंत ही मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई. इससे परिजनों में चीखपुकार मच गई. आनन फानन में वो लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए चार लोग पटना निवासी हैं. जब एक के निवास स्थान की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.

थाना प्रभारी, दाउदनगर ने बताया कि कार नहर में उल्टी गिरी हुई थी. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला गया है. कार अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है. मृतकों में चार लोग पटना के राजीव नगर के निवासी बताए गए हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : Mathura-Vrindavan : 26 या 27 अगस्त, ब्रज में कब मनेगी जन्माष्टमी, जानें अपडेट…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें