Jharkhand: कचरा उठाने वाले वाहन के नीचे दबकर बच्चे की मौत

Accident in Jharkhand
Accident in Jharkhand: देवघर जिला में कचरा उठाने वाले वाहन से कुचलकर नगर निगम के समीप नगर निगम के सफाई कर्मचारी के बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने गुस्से में सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।
बच्चा बीन रहा था कचरा
मामले में स्थानीय लोगों ने बताया की नगर निगम के समीप ही कचरा डंप किया हुआ है। कचरा उठाने वाले वाहन के माध्यम से कचरा उठाया जा रहा था। इस दौरान सफाई कर्मी का बच्चा वहां कचरा बीन रहा था। वाहन चालक ने कचरा उठाते समय बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण यह हादसा हो गया और वाहन के नीचे दबकर बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया की वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और कान में ईयरफोन लगाए हुए था। इस कारण उसने बच्चे पर ध्यान ही नहीं दिया। लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। वहां मौजूद बच्चों ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा था लेकिन ईयरफोन लगे होने के कारण ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनीं।
जाम खुलवाने का प्रयास कर रही पुलिस
घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दे रही है। पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्टः पप्पु भारतीय, संवाददाता, देवघर, झारखंड
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने झारखंड के सीएम से की मांग, 22 जनवरी को मांस-मदिरा बिक्री पर लगाएं रोक
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar