केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को AAP की महारैली, आज से डोर टू डोर कैंपेन शुरू

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आमदी पार्टी खुलकर विरोध कर रही है। आगामी 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी डोर टू डोर अभियान में शामिल हुए। सिविल लाइन में डोर टू डोर अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर लोगों से बात की और अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए महारैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट कर उसकी अवमानना की है। अगर आज हम इस अध्यादेश के खिलाफ एकजुट होकर खड़े नहीं हुए तो लोगो को वोट देने का लोकतांत्रिक अधिकार भी नहीं बचेगा।
बता दें कि इस महारैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आगाज भी करने जा रही है। दिल्ली के बाद दूसरे राज्यों में भी महारैली होंगी। दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी महारैली करेगी। इससे पहले आठ जून को हरियाणा में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल रोड शो करेंगे।
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को मिली 7 घंटे की जमानत, HC ने इन शर्तों के साथ दी राहत