Himachal Political Crises: भारतीय जनता पार्टी कर रही लोकतंत्र का हरण: आप मंत्री गोपाल राय

Himachal Political Crises: हिमाचल में कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में मिली हार के बाद सियासत गरमा गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम सुक्खू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। अब इसपर आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Himachal Political Crises: ‘बीजेपी कर रही लोकतंत्र का हरण’
आप नेता गोपाल राय ने हिमाचल राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर आप नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र का हरण कर रही है, वह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जिन जगहों पर बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई वहां ईडी, सीबीआई और पैसे के जरिए बीजेपी अपनी सरकार बना रही है।
‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी को होगा नुकसान’
गोपाल राय ने भाजपा को सचेत करते हुए कहा कि शायद भाजपा भूल गई है कि जनता सब कुछ देख रही है और जनता इन सभी चीजों का पूरा हिसाब रख रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा लोगों को डरा करर अपनी ओर कर रही है। लेकिन मुझे लगता है कि इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि लोकसभा चुनाव में उन्हें नुकसान होगा।’
ये भी पढ़ें- Himachal Politics: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है कांग्रेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप