Lok Sabha Elections 2024: आज से शुरू BJP की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक

aaj se shuru hoga bjp national-convention-in-delhi-roadmap-for-lok-sabha-news-in-hindi
Lok Sabha Elections 2024: आज भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। बता दें, कि देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके साथ दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। पहला- विकसित भारत: मोदी की Lok Sabha Elections 2024 गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है।
पीएम मोदी 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे। जहां वो बीजेपी और मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में जाएंगे। और इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र होगा। वहीं बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा। मोदी जी के मार्गदर्शन में हमलोग 100 प्रतिशत सीट जीतेंगें।
चुनाव में NDA का 400 प्लस सीटें जीतने का टारगेट
बता दें, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट के नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं। जिसके लिए आज फर्स्ट हाफ में डेलिगेस्ट की मीटिंग होगी जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/horoscope/aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-17-february-2024-news-in-hindi/
3 बजे होगी राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक
उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी। फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे। और साथ ही 20247 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.”
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का अधिवेशन
बहरहाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। जैसे साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर