UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश कुछ देने की हैसियत में नहीं: स्वामी प्रसाद मौर्या

UP Politics: समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के अपन पद से इस्तीफा देने के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। ख़बरें सामने आ रही हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। आज स्वामी प्रसाद मौर्या मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कटाक्ष को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे सियासी गलियारों को चर्चा के लिए फिर से मुद्दा मिल गया।
UP Politics:‘कुछ देने की स्थिति में नहीं हैं सपा प्रमुख’
स्वामी प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार न ही केंद्र में है, न ही राज्य में। इसलिए वे फिलहाल कुछ देने की हालत में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आज तक जो कुछ भी दिया है वो भी मैं उन्हें पूरे सम्मान के साथ वापस लौटा दूंगा।
‘मेरे लिए विचारधारा जरूरी है’
स्वामी प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि उनके लिए किसी पार्टी का कोई पद नहीं बल्कि विचाधारा महत्वपूर्ण है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, महिलाओं, गरीबों और किसानों का हित्त मेरी सर्वोच्छ प्राथमिकता है। इन जब भी आंच आएगी मैं सवाल जरूर खड़े करूंगा।
नई पार्टी के ऐलान पर भी बोले मौर्या
मीडिया ने जब स्वामी प्रसाद मौर्या से नई पार्टी क निर्माण पर सवाल पूछा तो स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैनें सब कुछ कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है। जो भी उनका फैसला होगा वही मेरा निर्णय होगा।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने 12 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। और आज स्वामी प्रसदा मौर्या की नई पार्टी की ख़बरे सामने आने के बाद सपा प्रमुख किलश यादव क्या फैसला लेगें ये तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya: सपा से इस्तीफा देने के बाद मौर्या ने किया नई पार्टी का ऐलान,जानें क्या होगा नाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप