अजब-गजब मामला आया सामने, अपने ही बेटे के बच्चे की ‘मां’ बनी स्पेन की ये टीवी ऐक्ट्रेस

Ana Obregón TV Actress
स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन (Ana Obregón) ने सरोगेसी का इस्तेमाल करके अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है। दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे की चाहत अपना बच्चा पैदा करने की थी, जिसे एना ने पूरा कर दिया है। इसका जिक्र एना ने हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू के दौरान किया, जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई। बता दें कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी। उस वक्त वह महज 27 साल के थे।
68 वर्षीय स्पेनिश सेलेब्रिटी ने बताया कि उनके घर में हाल ही में एक बच्चे ने सरोगेसी से जन्म लिया, जिसका बायोलॉजिकल संबंध उनके दिवंगत बेटे से है। एक इंटर्व्यू में एना ने बताया कि सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है, बल्कि उनकी पोती भी है।
ये भी पढ़ें: Aligarh में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगो ने की मारपीट, दो भाई घायल