
अहम बातें एक नजर में :
- नीतीश कुमार का ऐलान: हर परिवार को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा.
- सीधा फायदा: इस योजना से लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी, जो बिजली बिल चुकाने में असमर्थ थे.
- कैबिनेट मंजूरी बाकी: ऐलान हो चुका है, लेकिन कैबिनेट बैठक में अंतिम मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
- विधानसभा चुनाव निकट: अक्टूबर-नवंबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस योजना को सियासी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.
- राजनीतिक असर: विपक्ष और अन्य दल भी अब बड़े वादों की तैयारी में जुट सकते हैं.
Bihar Free Electricity Scheme : बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल अब दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है. इस बीत सभी राजनीतिक दल और नेता जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे और योजनाएं पेश कर रहे हैं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा और सीधे जनता से जुड़ा ऐलान किया है. जिसमें कहा गया कि हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी..
हर घर को राहत: 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री
हालांकि नीतीश कुमार के इस ऐलान से राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. खासकर वे लोग जो बिजली बिल भरने में असमर्थ थे, उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है. इससे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला भार कम होगा और बिजली से वंचित घरों में भी उजाला पहुंचेगा.
कैबिनेट की मुहर बाकी
दरअसल यह ऐलान अभी आखिरी नही है. अभी बिहार सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलनी बाकी है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के फैसले को कैबिनेट में हरी झंडी मिलने वाली है. जिसके चलते यह योजना जल्द ही लागू की जा सकती है.
चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक
वहीं नीतीश कुमार का यह कदम चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसे में 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को गरीब और मध्यम वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
फोकस: अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का दावा किया है कि उनकी योजना कोई चुनावी वादा नहीं, बल्कि इसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है. यदि यह योजना लागू होती है, तो यह बिहार के इतिहास की सबसे प्रभावशाली जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक हो सकती है.
यह भी पढ़ें : बिहार बंद: वोट कटौती के आरोपों पर बवाल, ट्रेनें रुकीं-हाईवे जाम, राहुल-तेजस्वी सड़कों पर!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप