
BRICS Summit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (2 जुलाई) से पांच देशों की यात्रा पर हैं. उन्होंने सबसे पहले धाना की यात्रा की. वह त्रिनिदाद और टोबेगो गए. पीएम मोदी अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया का दौरा करेंगे. 9 जुलाई को भारत वापस आना है.
आपको बता दें कि अब सभी की नजर पीएम मोदी के ब्राजील दौरे पर है. वह 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में होंगे. पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय मुलाकात भी कर सकते हैं.
दरअसल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन में नहीं आएंगे. इसके अलावा चीन के प्रधानमंत्री नजर आएंगे. ब्रिक्स में चीन के राष्ट्रपति नहीं पहुंचेगे. इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. चीन के बेल्ड एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) प्रोजेक्ट है, ब्राजील इससे दूर है. इसका मतलब है कि दूरी बनाए हुए है. वहीं भारत की बात करें तो ब्राजील ने ब्राजील ने पीएम मोदी के लिए स्टेट विजिट का आयोजन किया है.
यह देश होंगे शामिल
2010 के बाद 2024 में ब्रिक्स का विस्तार देखा गया. इसमें मिस्त्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और UAE शामिल है. ब्रिक्स के पूर्ण सदस्य बने. वहीं साल 2025 की बात करें तो इंडोनेशिया भी ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बन गया. बेलारूस, बोलिविया, कजाखस्तान, क्यूबा, मलेशिया, नाइजीरिया, थाईलैंड, युगांडा, उज्बेकिस्तान और वियतनाम सदस्य देश के तौर ब्रिक्स में शामिल हुए.
आपको बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कई मुद्दा पर चर्चा होगी. सुरक्षा और शांति का है. इंटेलिजेंस (AI) को मजबूत करना जैसे कई मुद्दे उठेंगे. रविवार को ब्रिक्स के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया जाएगा.
दरअसल, ट्रेड पार्टनर की बात करें तो ब्राजील भारत का 9 वां बड़ा ट्रेड पार्टनर है. साल 2024 – 25 दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की बात करें तो 12.20 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, निर्यात की बात करें तो लगभग 6.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात भी किया. ब्राजील में लगभग 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश है.
एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, भारत सरकार से मिली मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप