बड़ी ख़बरविदेश

30 साल बाद इतिहास रचने निकले मोदी! 5 देशों के मिशन पर पहली बार घाना दौरे पर PM मोदी – जानिए क्या है बड़ा प्लान?

PM Modi Ghana Visit : वैश्विक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपनी 8 दिवसीय पांच देशों की यात्रा पर निकले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस वैश्विक यात्रा का उद्देश्य अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन मे अंतराष्ट्रीय साझेदारी को मजबूत करना है. अब इन 30 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाना की यात्रा पर निकलेंगे. जहां उनका कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे पूरे सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा.

इतना ही नहीं इसके बाद वे राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ द्विपक्षीय बैठकों की श्रृंखला के लिए जुबली हाउस जाएंगे, जिसमें उच्च स्तरीय वार्ता और एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य भी आयोजित की जाएगी. साथ ही साथ राष्ट्रपति महामा द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज के साथ आधिकारिक कार्यक्रम दिन मे समाप्त किया जाएगा.

जानें पीएम मोदी के 8 दिवसीय दौरे का उद्देश्य

पीएम मोदी के इस 8 दिवसीय पांच देशों की यात्रा पर निकलने के पश्चात उन्होने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि “अगले कुछ दिनों में मै, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा. साथ ही विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.”

30 सालों में भारत के पीएम का पहला घाना दौरा

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 30 साल बाद घाना का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं. क्योंकि उनसे पहले देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने घाना का कोई वैश्विक दौरा नही किया था. वहीं अब पीएम मोदी 2 जुलाई से 3 जुलाई तक पश्चिमी देशों की पहली यात्रा करेंगे. जहां वे कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दो पर चर्चा करते नजर आएंगे. साथ ही इस दौरान भारत के संबंध पर भी खुलकर बातचीत की जाएगी.

विदेश मंत्रालए का क्या है कहना

वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास क्षेत्रों में सहयोग को गहरा बनाने के लिए नए अवसरों की तलाश करने की उम्मीद है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत और घाना के बीच लंबे समय से संबंध हैं, जिसमें भारत क्षमता निर्माण और निवेश के माध्यम से घाना के विकास का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

पीएम मोदी की 5 देशो की यात्रा का क्या है उद्देश्य

  • अंतर्राष्ट्रीय रिश्तों को मजबूत बनाना.
  • द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करना.
  • आपसी सहयोग और विकास पर होगी चर्चा.
  • भारत की जियोपॉलिटिक्स को बढ़ाना.

यह भी पढ़ें : IND VS ENG : कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, रवि शास्त्री बोले – ‘भारतीय टीम को…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button