
Parliament of Monsoon Session : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है. उधर संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को जानकारी दी है. मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा. 12 अगस्त तक चलेगा. पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों चर्चा हो सकती है.
तीन महीने के बाद मानसून सत्र शुरू होगा. इससे पहले 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र बुलाया गया था, वहीं 4 अप्रैल को संसद अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई थी.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हर सत्र खास होता है और हम ऑपरेशन सिन्दूर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, सरकार चाहती है कि सभी को साथ लिया जाए. हमने विपक्ष से संपर्क किया है और उम्मीद है कि हर कोई एकजुट रुख अपनाएगा. नियमों के तहत, सभी मुद्दों पर मानसून सत्र के दौरान चर्चा होगी.
आपको बता दें कि विपक्ष लगातार सरकार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर घेर रहा है. ऐसे में विपक्ष ने यह भी मांग की है कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए. आज मानसून सत्र का ऐलान हुआ है. ऐसे में साफ है कि विशेष सत्र नहीं होगा.
संसद के मानसून सत्र में किन पर चर्चा संभव?
संसद के मानसून सत्र में पाकिस्तान को लेकर चर्चा संभव है. बताते चले कि विपक्ष सरकार के सवाल पूछ रहा है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर ट्रंप के द्वारा ट्वीट शामिल है. इसके साथ ही कांग्रेस पूछ जा रही है कि भारत के कितने विमानों को नुकसान पहुंचा है?
इस सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई समाप्त हो जाएगी. पहले हफ्ते में ही महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस पर सरकार ने कहा है कि यह राज्यसभा के सभापति के पास लंबित पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें : आपदा में अवसर! कराची में भूकंप के बाद मलीर जेल की दीवारों में आई दरार, कैदी हुए फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप