Punjab Government : नंगल रोजगार मेले में 516 उम्मीदवारों को मिली नौकरी, नौजवानों को अपने हुनर को निखारने के लिए किया उत्साहित

Punjab Government : Nangal Employment Fair

Punjab Government

Share

Punjab Government: पंजाब सरकार नौजवानों को अधिक से अधिक नौकरियों के मौके प्रदान करने के प्रति वचनबद्धता के अंतर्गत आज आई. टी. आई. नंगल में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा लगाए गए रोज़गार मेले के दौरान 516 उम्मीदवारों को अलग अलग कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिए गए हैं.

516 उम्मीदवारों को मिले ऑफर लेटर

इस मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस रोज़गार मेले के लिए कुल 1013 उम्मीदवारों नें नाम दर्ज कराया था. इस रोज़गार मेले में 26 पब्लिक और प्राईवेट क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया और इस दौरान 516 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि स्वराज डिवीज़न एम एंड एन, आर. एस. मैनपावर, बी. एस. एन. एल., एस. एम. एल. इसूज़़ू और आई. टी. एल. सोनालिका जैसी प्रमुख कंपनियों की तरफ से 224 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो कि कुल प्लेसमेंट का लगभग 43.4 फ़ीसद है.

यह भी पढ़ें- Cm Bhagwant Mann :पंजाब पुलिस की शानदार विरासत कायम, राज्य को नशा मुक्त बनाएं

सरकारी और निजी क्षेत्रों में हज़ारों रोजगारों के मौके

कैबिनेट मंत्री ने आई. टी. आई. नंगल में रोज़गार मेले का दौरा किया, इस दौरान नौजवानों को अपने हुनर को और निखारने के लिए उत्साहित किया क्योंकि पंजाब सरकार सरकारी और निजी क्षेत्रों में हज़ारों रोज़गारों के मौके प्रदान कर रही है.
स. हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि नौजवानों को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अथक यत्नों के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं.

नौजवानों को रोजगार देकर राज्य को बनेगा मजबूत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार उद्योग जगत की ज़रूरतों और हुनरमंद कार्यबल के बीच की दूरी को खत्म करके नौजवानों को रोज़गार के समर्थ बनाने के लिए वचनबद्ध है. इतना ही नहीं रोजगार मेले की सफलता राज्य के मज़बूत उद्योग-अकादमिक मंच और विद्यार्थियों की योग्यता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश नहीं हुई, उनके साथ तकनीकी शिक्षा विभाग संपर्क करेगा और साथ ही उनकी योग्यता के अनुसार उचित रोजगार के मौके प्रदान करेगा जिससे उनको आत्म- निर्भर बनाया जा सके.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप