
MP News: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नगरीय क्षेत्रों का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है, ऐसे में जनसामान्य को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगरीय विकास की दिशा में सुव्यवस्थित और दूरदर्शी कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में प्रदेश में दो प्रमुख मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के गठन की योजना बनाई जा रही है। पहला क्षेत्र इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर तथा दूसरा क्षेत्र भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और ब्यावरा (राजगढ़) को समाहित करते हुए विकसित किया जाएगा।
बैठक में प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के स्वरूप, उनके प्रशासनिक ढांचे और संभावित विकास गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में नगरीय निकायों और विकास प्राधिकरणों के प्रबंधन को सशक्त बनाते हुए उनकी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। विशेष जोर देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में परस्पर कनेक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है ताकि बसाहटों, यातायात, सार्वजनिक परिवहन, जल आपूर्ति, सीवरेज, विद्युत आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था जैसे विषयों पर एक समन्वित कार्ययोजना बनाकर उसे चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि इन क्षेत्रों में पहले से ही पर्याप्त औद्योगिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिनका बेहतर नियोजन कर उन्हें और अधिक विकसित किया जा सकता है। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य, कृषि भूमि, वन क्षेत्र, जलग्रहण क्षेत्र और पर्यटन की संभावनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता हो, वहां की पंचायतों को नगर परिषदों में परिवर्तित किया जाए, ताकि विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।
ये भी पढ़ें: इसरो का 101वां मिशन असफल, EOS-09 सैटेलाइट नहीं पहुंच सका कक्षा में, तीसरे चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप