साइबर ठगों से रहें सावधान, डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं : CM मोहन यादव

Madhya Pradesh :

Madhya Pradesh : साइबर ठगों से रहें सावधान, डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं : CM मोहन यादव

Share

Madhya Pradesh : साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का नया तरीका निकाला है जिसे डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है। इसमें जालसाज खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से अवैध सामान, ड्रग्स, नकली पासपोर्ट या अन्य प्रतिबंधित सामान वाले पार्सल का हवाला देकर ठगी करते हैं। वहीं इस तरह की घटनाओं ने सरकारों को चिंता में डाल दिया है और वे नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर लोगों को ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि साइबर ठग दहशत फैलाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, साइबर ठग, नागरिकों में दहशत फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। हम सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और साथ ही अपने जिलों में डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तीव्रता से जागरूकता भी फैलाएं।

डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से “मन की बात” कार्यक्रम में कहा था कि डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं है। प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस प्रशासन भी निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। 

साइबर ठगी पर CM मोहन यादव के तेवर कड़े

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भी साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसपर सख्त रवैया अपनाते हुए कलेक्टर और एसपी को कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा है। नवंबर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचानक भोपाल स्थित राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ साइबर क्राइम की रोकथाम पर चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें : BPSC मुद्दे पर सांसद पप्पू यादव राज्यपाल से मिले, प्रशांत किशोर पर कसा तंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप