रिश्वत कांड में फंसी महुआ को मिला TMC और ममता का साथ, TMC ने दी नई जिम्मेदारी, बनाया जिलाध्यक्ष

Share

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सांसद महुआ मोइत्रा को नादिया का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। TMC ने 13 जिलों में जिलाध्यक्षों को बदल दिया है। पार्टी ने 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर ये तैयारी की है। X पर एक लेख में महुआ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उसने यह भी कहा कि मैं पार्टी और कृष्णानगर के लोगों के साथ हमेशा काम करती रहूंगी। महुआ फिलहाल कृष्णानगर से सांसद हैं। ये सीटें नादिया नॉर्थ में हैं। महुआ पहले कृष्णानगर जिले का अध्यक्ष था। TMC ने मोइत्रा को इस काम की जिम्मेदारी दी है जब वह पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं।

10 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने मामले की रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंप दी। उन्हें लोकसभा से बाहर करने की कमिटी ने सिफारिश की थी। महुआ ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष को अपमानजनक सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

लोकसभा के विंटर सेशन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी

एथिक्स कमेटी ने बताया कि महुआ मोइत्रा का अकाउंट 47 बार बाहर से लॉगिन हुआ था। TMC सांसद ने संसद में पूछे गए 61 सवालों में से 50 बिजनेमसमैन दर्शन हीरानंदानी को अच्छा लगा। 4 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के विंटर सेशन में अब यह रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत की जाएगी। महुआ के निष्कासन की सिफारिश पर मतदान हो सकता है।

9 नवंबर को कमेटी ने 479 पन्नों की रिपोर्ट को BJP सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता में स्वीकार कर लिया। यह लोकसभा की एथिक्स कमेटी के निचले सदन के एक सांसद के खिलाफ पहली कार्रवाई है।

सोनकर के मुताबिक, महुआ को 6:4 के बहुमत से ID लॉगिन आईडी और पासवर्ड दूसरों के साथ साझा करने के ‘अनैतिक आचरण’ का दोषी पाया गया। कमेटी के 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के पक्ष में वोट दिया था।

4 सदस्य विपक्ष में वोट डाले थे। महुआ के निष्कासन का विरोध करने वाले कमेटी के चार सदस्यों ने रिपोर्ट को पूर्वाग्रहपूर्ण और गलत बताया। दर्शन हीरानंदानी को पैनल के सामने पेश होने का अवसर नहीं दिया गया, उन्होंने कहा। दर्शन ने सिर्फ हलफनामा दिए हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा, सुरंग हादसे में बिहार-झारखंड के कामगार भी फंसे