Delhi NCR

Delhi: प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त कार्य योजना की मांग, पर्यावरण मंत्री का केंद्र को पत्र

Air Pollution: राजधानी दिल्ली की आब-वो-हवा लगातार खराब होती जा रही है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र के पत्र लिख कर संयुक्त प्रयास करने की मांग की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एनसीआर के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ शीघ्र संयुक्त बैठक करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थानीय स्रोतों की वजह से 31 प्रतिशत प्रदूषण होती है, जबकि 69 प्रतिशत प्रदूषण का कारण एनसीआर के राज्य यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं। इसलिए इससे निपटने के लिए संयुक्त प्रयास को उन्होंने जरूरी बताया।

Air Pollution: सार्वजनिक परिवहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाला हो

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि एनसीआर राज्यों से दिल्ली आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक पर चलाए जाए। इसके साथ ही इन राज्यों में भी पटाखें पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने डीज़ल जनरेटर पर निर्भरता कम करने के लिए एनसीआर के सभी हाउसिंग सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के परिणाम स्वरूप पिछले 8 सालों में प्रदूषण के स्तर में 30 प्रतिशत की कमी आई है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार,17 अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में सर्दियों के मौसम में  होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने को लेकर एनसीआर के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ जल्द से जल्द संयुक्त बैठक करने की अपील की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि दिल्ली के प्रदूषण में 31 प्रतिशत दिल्ली के अंदर के स्रोतों की भूमिका है जबकि 69 प्रतिशत एनसीआर के राज्यों के स्रोतों की भागीदारी है।

ये भी पढ़ें- Meri Saheli Scheme: अकेले सफर कर रही महिला की हमसफर बन रही मेरी सहेली योजना

Related Articles

Back to top button