PPF vs पोस्ट ऑफिस RD, पोस्ट ऑफिस की इन दो स्कीम में किसी एक में करना है इन्वेस्ट! 

Share

इन दिनों, अगर आप निवेश के लिए किसी सुरक्षित और अच्छे ब्याज वाली स्कीम की तलाश में हैं, तो आपके लिए दो विकल्प हैं – पब्लिक प्रॉविडेंट फंड और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम पर 1 अक्टूबर से ब्याज दर में वृद्धि हुई है, और अब आपको 6.7% सालाना ब्याज मिलेगा। यह एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है जिसमें आप मिनिमम 100 रुपए से प्रति महीना निवेश कर सकते हैं, और मैक्सिमम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसे बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है और 10 साल की आयु के बाद यह खुद ऑपरेट कर सकते हैं।

PPF पर मिल रहा 7.1% ब्याज

  • इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है।
  • PPF अकाउंट को केवल 500 रुपए में खोला जा सकता है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं।
  • यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इसे 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है। अगर कोई चाहे तो इस अकाउंट से 7वें साल से नियमों के तहत पैसा निकाल सकता है।
  • ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है। यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है।
  • इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा लिया जा सकता है।

कहां निवेश करना रहेगा सही?
अगर आप अपने पैसे को 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं तो PPF योजना ठीक रहेगी। इसमें 7.1% ब्याज मिल रहा है। वहीं RD पर 6.7% ब्याज दिया जा रहा है। लेकिन इसमें लॉक इन पीरियड भी 5 साल का है जो PPF से काफी कम है। आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से अपने लिए सही स्कीम चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: यात्री और कर्मचारियों में पार्किंग को लेकर चले लाठी डंडे, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

अन्य खबरें