RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने किया बड़ा ऐलान…

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने किया बड़ा ऐलान...
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति का ऐलान किया है। जिसमें रेपो रेट और दूसरी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा आज अपने संबोधन में कर दी हैं। और इस तरह आपके लोन की EMI पर कोई राहत नहीं मिलेगी।
शेयर बाजार को मिला जोश, निफ्टी21 हजार के पार
निफ्टी पहली बार 21 हजार के पार। वहीं शेयर बाजार ने आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी को हाथोंहाथ लिया है। RBI गवर्नर का संबोधन शुरू होते ही निफ्टी ने 21,005.05 का रिकॉर्ड हाई बनाया और 21000 का ऐतिहासिक लेवल पार करता दिखा।
लगातार पांचवी बार RBI ने ब्याज दरें स्थिर रखीं
आरबीआई की मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से बैंकों को समान दरों पर लोन मिलता रहेगा। ये लगातार पांचवी बार है जब रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। और इसी के साथ लगातार पांचवी बार आरबीआई ने ब्याज दरें स्थिर रखीं।
UPI के लिए RBI गवर्नर का 2 नए ऐलान
पहली घोषणा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हॉस्पिटल और एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स के हर एक ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा रहा है। इससे शिक्षा और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए UPI ट्रांजेक्शन में फायदा मिलेगा।
दूसरी घोषणा
मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में रिकरिंग नेचर के पेमेंट के e-mandate में बदलाव करने की सिफारिश की गई है। इसके तहत रिकरिंग ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक बढ़ाई जा रही है। ऐसे UPI पेमेंट की सीमा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का प्रस्ताव आरबीआई गवर्नर ने अपने संबोधन में रखा है।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/health/ayushman-card-free-treatment-up-to-rs-5-lakh-through-ayushman-card-know-the-complete-process/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar