Godrej Group: 126 साल बाद गोदरेज ग्रुप का होने जा रहा बंटवारा, ग्रुप की 5 लिस्टेड कंपनियां

गोदरेज ग्रुप, जो 126 साल पुराना है, अपने व्यापारों को विभाजित करने का निर्णय लेने की प्रक्रिया में है। इस निर्णय के अनुसार, गोदरेज ग्रुप की अलग-अलग विभागों को स्वतंत्र व्यापारी इकाइयों में विभाजित किया जा सकता है। इसमें कम्पनी की मूल्यांकन 1.76 लाख करोड़ रुपए की है।
गोदरेज ग्रुप के व्यापार क्षेत्रों में इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, होम अप्लायंसेस, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, कृषि उत्पाद, रियल एस्टेट और उपभोक्ता उत्पाद शामिल हैं। गोदरेज फैमिली के द्वारा दो विभाग हैं – एक जो गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स के नेतृत्व में है और दूसरा जो गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (G&B) के तहत है।
इस प्रक्रिया में, फैमिली काउंसिल दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर रहा है – पहला विभाजन के बाद गोदरेज ब्रांड का उपयोग, जिसमें संभावित रॉयल्टी भुगतान शामिल है, और दूसरा वर्तमान में G&B के पास भूमि की मूल्यांकन है।
क्या है मौजूदा हालात
गोदरेज ग्रुप के पास मौजूदा समय में 5 लिस्टेड कंपनियां है। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोजरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और लाइफसाइंसेज शामिल है। फिलहाल गोदरेज परिवार में दो ग्रुप हैं। गोदरेज ग्रुप के मुखिया आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के पास गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स की कमान है। वहीं गोदरेज गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की कमान आदि गोदरेज के चचेरे भाई जमदेश गोदरेज और स्मिता कृष्णा गोदरेज के पास है। अब खबर है कि इस ग्रुप के इंजिनीयरिंग, सिक्योरिटी, एग्री, रियल एस्टेट और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के वर्टिकल का बंटवारा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: करीब 500 अंक की सेंसेक्स में गिरावट, 65,000 के स्तर पर कर रहा कारोबार