अगले हफ्ते मार्केट में तेजी का अनुमान, US फेड रेट डिसीजन और FII फ्लो तक

आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी की संकेत मिल सकती है, इसमें कुछ मुख्य कारक शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेड के द्वारा ब्याज दरों का फैसला, FOMC मीटिंग, घरेलू आर्थिक आंकड़ों का प्रकटन, विदेशी पुँजी निवेशकों का निवेश, क्रूड ऑयल की मूल्यों, और आगामी IPO पर बाजार के दृष्टिकोण पर होगी।
FOMC मीटिंग
आने वाले हफ्ते में वैश्विक निवेशकों की ध्यान FOMC मीटिंग पर होगा, जिसके परिणाम 20 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। इस मीटिंग के बाद, अमेरिकी आर्थिक पूर्वानुमानों का ऐलान होगा। बड़ा हिस्सा विशेषज्ञों का यह मानना है कि फेडरल रिजर्व सितंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में वृद्धि को रोकने का निर्णय कर सकता है और फेड फंड रेट को 5.25-5.5% के बीच में रख सकता है।
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर ब्याज दर बढ़ती है, तो रोजगार को नुकसान हो सकता है। अमेरिका में बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 3.8% हो गई है, जो जुलाई में 3.5% थी।
बता दें इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की बात करें तो इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट एक्टिव रहेगा। इस हफ्ते 10 IPO ओपन हो रहे हैं। साथ ही 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। साई सिल्क्स कला मंदिर का IPO 210-222 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 20 से 22 सितंबर के बीच ओपन रहेगा। वहीं सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का IPO 366-385 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 20 सितंबर को ही ओपन और 22 सितंबर को क्लोज होगा।
बता दें वैभव ज्वैलर्स का IPO 22 सितंबर से 26 सितंबर तक ओपन रहेगा और इसके लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। पहले से ओपन हो चुके साम्ही होटल्स और जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज दोनों के IPO 18 सितंबर को क्लोज होंगे। यात्रा ऑनलाइन का IPO 20 सितंबर को बंद होगा।
SME सेगमेंट में हाई-ग्रीन कार्बन, मंगलम अलॉयज और मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स के पब्लिक इश्यू 21 सितंबर को ओपन और 25 सितंबर को क्लोज होंगे। वहीं ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम्स का IPO 21 से 26 सितंबर तक ओपन रहेगा। मधुसूदन मसाला, टेकनोग्रीन सॉल्युशंस और मास्टर कंपोनेंट्स के IPO 18 सितंबर को ओपन और 21 सितंबर को क्लोज होंगे। होलमार्क ऑप्टो-मेक्ट्रो निक्स, सेलेकोर गैजेट्स और कोडी टेक्नोलैब के IPO 20 सितंबर को बंद होंगे।
ये भी पढ़ें: ₹1700 करोड़ का बकाया वोडाफोन-आइडिया ने सरकार को पेमेंट किया, 2022 में खरीदा था 5G स्पेक्ट्रम