विदेश

कामयाब हुआ NASA का ‘DART Mission’, स्पेसक्राफ्ट व एस्टेरॉयड के बीच टक्कर का एजेंसी ने बताया रिजल्ट  

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) ने धरती को बचाने के लिए कई अहम मिशन अबतक अंजाम दिए है। वहीं उन्हीं में से एक हालही में धरती को एस्टेरॉयड से बचाने के लिए किए अपने डार्ट मिशन के नतीजों को NASA ने जारी कर दिया है। बता दें ये मिशन धरती को बाहर से आ रही बड़े एस्टेरॉयड से बचाने के लिए नासा द्वारा किया गया था। जिसमें इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में इतनी बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं बताते चले नासा का एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर एक हानिरहित क्षुद्र ग्रह यानी एस्टेरॉयड से टकराया और इस दौरान उसकी कक्षा बदलने में सफल रहा। अब नासा ने जारी बयान में बताया है कि उस टक्कर की वजह से एस्टेरॉयड को दूसरी ऑर्बिट में धकेल दिया गया है।

NASA ने जारी किया बयान

बता दें जारी बयान में NASA ने कहा है कि डार्ट की तरफ से सफलतापूर्वक एस्टेरॉयड की ट्रैजेक्ट्री को बदल दिया है। वहीं अब वो दूसरी ऑर्बिट की ओर बढ़ चुका है। नासा का ये एक महत्वकांक्षी मिशन रहा जिसे वो अब वो मानवता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया जा रहा है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि डार्ट मिशन (DART Mission) स्पेसक्राफ्ट की लंबाई 19 मीटर थी। यानी एक सामान्य बस से पांच मीटर ज्यादा। जबकि स्पेसक्राफ्ट जिस छोटे एस्टेरॉयड डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया है, वह स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लगभग दोगुना बड़ा है।

नासा ने बताया कि उसके द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यान डार्ट ने डिमोरफोस नामक क्षुद्र ग्रह से टकराकर उसमें एक गड्ढा बनाया, जिसकी वजह से उससे मलबा अंतरिक्ष में फैल गया और धूमकेतु की तरह हजारों मील लंबी धूल और मलबे की रेखा बन गई है। वहीं एजेंसी ने आगे बताया कि यान के असर को आंकने के लिए दूरबीन से कई दिनों तक निगरानी की गई ताकि पता चल सके कि 520 फीट लंबे इस क्षुद्र ग्रह के रास्ते में कितना बदलाव हुआ है।

Related Articles

Back to top button