Raksha Bandhan 2022 : 11 या 12 अगस्त में से किस दिन मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार, दूर करें अपने सारे कंफ्यूजन यहां

भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन हर साल सावन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। लेकिन इस बार सावन माह की पूर्णिमा दो बार यानि 11 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ने से लोग काफी ज्यादा असमंजस में हैं कि आखिर रक्षाबंधन का शुभ दिन कौन सा है और भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है तो आज हम आपके सारे असमंजस को दूर करके सारी बातों को विस्तार में बताएंगें।
11 या 12 में से कब बनाए रक्षाबंधन
हिंदु पंचांग के मुताबिक सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से लगाकर 12 अगस्त सुबह 7: 5 तक रहेगा। दरअसल ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा काल साया लगने की वजह से कुछ लोग रक्षा बंधन का त्योहार 12 को मनाएंगे।
जानें किस शुभ मुहूर्त में दोनों दिन मना सकते हैं राखी का त्योहार
हिंदु मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी भी शुभ कार्य को करना गलत माना जाता है और 11 अगस्त को भद्राकाल साया सुबह 8 बजे से लग रहा है इसलिए कोई भी बहनें इस काल में अपने भाई की कलाई पर राखी ना बांधे। भद्राकाल साया की वजह से कुछ ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 12 अगस्त को ही रक्षा बंधन मनाना शुभ मान रहे हैं। और अगर आप 12 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहें हैं तो सुबह 07 बजकर 05 मिनट से पहले ही राखी भाई की कलाई पर बांध दें।
राखी बांधते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
हिन्दु मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें कि भाई का मुख पूरब दिशा में हो और बहन का पश्चिम दिशा में। सबसे पहले बहनें अपने भाई को रोली या अक्षत से टीका करें। इसके बाद घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिष्ठान खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें।