रुपये में गिरावट से आयात हुआ महंगा, 7 पैसे गिरकर 80 के पार पहुंचा रुपया

Share

Rupee vs Dollar: आपको बता दें कि इन दिनों भारत में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। उसका कारण है बाजार में गिरते रुपयों के दाम। बता दें मिली खबरों के अनुसार मंगलवार को पहली बार रुपया 80 रुपये डॉलर के पार पहुंच गया है। अगर आंकड़ों की बात करें तो रुपये में पिछले एक वर्ष से लगभग सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ रुपया मंगलवार को अपने पिछले कारोबार दिन की तुलना में 79.9775 से गिरकर मंगलवार को शुरूआती बाजार में 80.0175 रुपये प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मेट्रो लाइन की केबल चोरी कर ले गए चोर, Blue Line में आई दिक्कत, जानिए DMRC ने क्या कहा…

निर्मला सीतारमण ने कहीं बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को बताया था। उन्होंने बताया था की भारतीय रुपये की कीमतों में दिसंबर 2014 के बाद से अब तक अमेरिकी डॉलर की तुलना में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा था कि हाल के दिनों में रुपये की गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें और रूस व यूक्रेन के बीच बीते फरवरी महीने से चल रही लड़ाई है।

इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय मुद्रा की तुलना में ब्रिटिश पाउंड, जापानी मुद्रा येन और यूरोपियन यूनियन की मुद्रा यूरो डॉलर के मुकाबले कहीं अधिक कमजोर हुई है। भारतीय मुद्रा इन देशों के मुद्रा की तुलना में मजबूत हुई है।

अमेरिका की मंहगाई ने बढ़ाई रुपये की कीमत

बाजार के हालात को देखते हुए बीते कुछ महीनों में दुनियाभर के निवेशकों ने अन्य देशों में मंदी के दौर को देखते हुए अमेरिका के बाजार में निवेश करना शुरु कर दिया है। European Union  और एशियाई देशों की मुद्राओं की तुलना में मजबूत होता जा रहा है। अमेरिका में बढ़ रही लगातार महंगाई के कारण भी वहां के निवेशक बाहरी देशों से अपना निवेश घटा कर उसे घरेलू बाजार में डाल रहे हैं। इससे डॉलर मजबूत की स्थिति अच्छी हो रही है।

कुछ दिनों तक रुपये पर बना रह सकता है दबाव

बाजार के जानकारों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक रुपए पर थोड़ा दबाव बना रहेगा लेकिन देश के पास काफी अच्छा Foreign Exchange Reserve है। जो कि (575 मिलियन डॉलर) है। जिसके बूते रिजर्व बैंक स्थिति को संभालने में सक्षम है। उम्मीद है जल्द ही RBI इस मामले में दखल देगा।

एक नजर आंकड़े की ओर

22 जून – 78.39/डॉलर

28 जून – 78.57/डॉलर

1 जुलाई – 79.12/डॉलर

5 जुलाई – 79.37/डॉलर

12 जुलाई – 79.65/डॉलर

14 जुलाई- 79.94/डॉलर

19 जुलाई- 80.01/डॉलर

यह भी पढ़ें: आगरा में सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, रेलवे में नौकरी के लिए दिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

रिपोर्ट: निशांत