स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share

नई दिल्ली। आज भारतवर्ष  अपनी आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है तो वहीं तमाम राजनेता अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर रहे है।

आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।

इससे पहले कल 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने देश की आजादी में बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करते हुए कहा कि इनके त्याग और बलिदान से आज हमारी आजादी का सपना पूरा हुआ है।

माता-पिता बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें

देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वो अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

वहीं, कोविंद ने कहा कि सभी माता-पिता को उन परिवारों से शिक्षा लेनी चाहिए जिन्होंने अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का हौसला दिया और जो आज दुनिया भर में अपना और अपने परिवार के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर रही हैं।

कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों को सराहा

मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की फिक्र किए बगैर लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, इस महामारी के दौरान अनेकों वॉरियर्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। मैं सभी को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।                                                                                                                                                                                    

साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ समय में कोरोना महामारी के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन खतरा अब तक पूरी तरह से नहीं टला हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमारे डॉक्टरों, नर्सों, हेल्थ वर्कर्स, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं ने हर तरह का जोखिम उठाते हुए अपने पूरे प्रयासों से इसपर काबू पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *