Heat Wave: उफ्फ ! अगले 5 दिनों तक और बरसेगी ‘आग’, यें रही हीट वेव की बड़ी वजह

Share

Aprail के महीने में देश ने भीषण गर्मी scorching heat का सामना किया है. मई में भी भीषण गर्मी से रहात मिलने वाली नहीं है.  इस समय देश का करीब 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी का सामना कर रहा है.

heat wave

heat wave

Share

Aprail के महीने में देश ने भीषण गर्मी scorching heat का सामना किया है. मई में भी भीषण गर्मी से रहात मिलने वाली नहीं है.  इस समय देश का करीब 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. भीषण गर्मी की इसकी चपेट में करीब 80 फीसदी आबादी है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी.

हीट वेव ने तोड़े रिकॉर्ड

अप्रैल महीने में हीट वेव ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मार्च का महीना पिछले 122 सालों में सबसे गर्म रहा है. बीते दिनों 33 शहरों में भी तापमान 44 डिग्री के पार रहा है. IMD मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा में आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा. मार्च से लेकर अब तक देश में 4 हीट वेव देखी जा चुकी हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी कुछ स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके बाद हीट वेव घोषित किया जाता है. हीट वेव घोषित करने की कई वजह हैं.

कब घोषित की जाती है हीट वेव ?

IMD के अनुसार, जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा दर्ज किया जाता है. तब हीट वेव को घोषित किया जाता है. अगर पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है तो भी हीट वेव को घोषित किया जाता है.

सभी जगहों का एक सामान्य तापमान होता है. जब तापमान करीब 6 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो ऐसी स्थिति में अलर्ट घोषित किया जाता है.

मौसम विभाग का कहना है कि सामान्य जगहों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाता है. ऐसी स्थिति में भी हीट वेव अलर्ट घोषित किया जाता है.

बता दे कि इस समय देश में इससे भी भीषण स्थिति पैदा हो रही है. मार्च से लेकर अब तक करीब 26 दिनों तक हीट वेव अलर्ट घोषित रहा है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी अगले 5 दिनों तक हीट वेव का सितम जारी रहेगा. जिसको लेकर कई राज्यों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.