भीषण गर्मी के बीच इन राज्यों में हो सकती है बिजली संकट, केंद्र सरकार ने कमी की बात

कोयले की कमी
Share

बढ़ती गर्मी के बीच कई राज्यों से कोयले की कमी (Coal Shortage in India) की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत 10 राज्यों में कोयले की किल्लत के चलते आने वाले समय में बिजली संकट पैदा हो सकता है। इस बीच अब केंद्र सरकार ने भी कोयले की कमी की बात को माना है।

हालांकि सरकार ने साफ किया है कि यूपी, पंजाब में कोयले की कमी नहीं हुई है, बल्कि आंध्र, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोयले की कमी देखने को मिल रही है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से जब कोयले की कमी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब और यूपी में कोयले की कमी नहीं हुई है। बल्कि आंध्र, राजस्थान, तमिलनाडु में कोल की कमी है। उन्होंने इन राज्यों में कोयले की कमी की अलग-अलग वजह बताई है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु आयात किये गए कोयले पर निर्भर है। ऐसे में हमने तमिलनाडु से कहा है कि आप आयात वाले कोयले पर निर्भर हैं, तो कोयला आयात करिए।

किन राज्यों में है कोयले की कमी

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि देश के करीब 10 राज्यों में कोयले की कमी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना को कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं। झारखंड, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में मांग के मुकाबले कम बिजली उपलब्ध हो पा रही है।

महाराष्ट्र में कोयले की कमी के लिए राज्य जिम्मेदार

महाराष्ट्र में भी कोयले की कमी (Coal Shortage in Maharashtra) की खबरें सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने इसके लिए महाराष्ट्र की राज्य सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना में कमी के चलते राज्य में कोयले की कमी हुई है।

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अब कोयले को लेकर हाहाकार मचा रही है। लेकिन अगर राज्य सरकार ने पहले से ही तैयारी की होती तो आज राज्य को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ता।

यह भी पढ़ें- Delhi Corona: फिर लौट रहा कोरोना, अबतक 325 नए मामले दर्ज, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई एडवाइजरी