Mohali Test Match Live Day 2: पंत के बाद जड़ेजा का धमाका, 175 रनों की खेली पारी, श्रीलंका पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

Share

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत का दबदबा रहा. दूसरे दिन भारत की ओर से आलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 17 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 96 रनों पारी खेली थी.

574 रनों पर भारत की पारी घोषित

हनुमा विहारी ने 58, विराट कोहली ने 45 और अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया. भारत ने 8 विकेट पर 574 रनों पर अपनी पारी घोषित की. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए.

श्रीलंका ने 108 रनों पर गंवाए 4 विकेट

दूसरे दिन भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंका टीम ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. स्टंप के समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था. भारत से पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी 466 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है.