9 Years Of Modi Govt: मोदी सरकार को 9 साल पूरे, अर्थव्यवस्था में हुए क्या बदलाव?

PM Narendra Modi
9 Years Of Modi Govt: मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए आज 9 साल पूरे हो गए हैं। जब साल 2014 में लोकसभा चुनाव हुए तब जनता कांग्रेस सरकार से नाखुश थी। ऐसे में नारे लगे ‘बहुत हुई महगांई की मार, अब की बार मोदी सरकार’ ‘हम मोदी जी को लाने वाले है अच्छे दिन आने वाले हैं’ जनता को एक उम्मीद की किरण दिखी और उम्मीद की गई की वाकई अच्छे दिन आंएगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में 17 करोड़ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। बीजेपी 282 सीटें जीती थी। जिसके बाद पहली बार मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 5 साल बाद फिर जब लोकसभा के चुनाव हुए तो बीजेपी ने 303 सीटें जीती और पीएम नरेंन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
अर्थव्यवस्था में क्या बदला
मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 9 साल हो गए हैं। इन 9 सालों में क्या क्या बदला इस विषय पर थोड़ी चर्चा करते हैं। भारत दुनिया की पाचंवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गई है देश की जीडीपी दोगुनी हो गई है। लेकिन मंहगाई में भी बड़ा उछाल देखने को मिला हैं। पेट्रोल- डीजल, आटा-चावल हर चीज की किमत में बड़ा उछाल हुआ है।
नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, तब भारत की जीडीपी 112 लाख करोड़ रुपये के आसपास थी और अब 272 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने 2025 तक भारत की जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहंचाने का टारगेट रखा है। लेकिन अभी के हालात देखते हुए टारगेट तय समय तक पूरा करना मुश्किल होता दिख रहा है। मोदी सरकार में आम आदमी की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले आम आदमी की सलाना कमाई 80 हजार से भी कम थी। अब वो 1.70 लाख रुपये से ज्यादा है। मोदी सरकार में विदेशी मुद्रा भंडार ढाई गुना तक बढ़ा है। देश में अभी 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का विदेशी मुद्रा भंडार है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीमा विवाद सुलझाने पहुंचे ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी