5th Navratri: पांचवां नवरात्रि आज, स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

Shardiya navratri 2022
Share

Shardiya navratri 2022: 26 सितंबर से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। आज यानि 30 सितंबर को पांचवीं नवरात्रि है। नवरात्रि के पांचवें दिन मां के पंचम स्वरूप माता स्कंदमाता (Skandmata) की पूजा- अर्चना की जाती है। मां अपने भक्तों पर पुत्र के समान स्नेह लुटाती हैं। मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।

स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा

देवी स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान हैं, इसी कारण उन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। मां स्कंदमाता को पार्वती एवं उमा नाम से भी जाना जाता है। मां की उपासना से संतान की प्राप्ति होती है। मां का वाहन सिंह है। मां स्कंदमाता सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं।

नोट कर लें शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:37 ए एम से 05:25 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:47 ए एम से 12:35 पी एम

विजय मुहूर्त- 02:10 पी एम से 02:58 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 05:57 पी एम से 06:21 पी एम

अमृत काल- 06:18 पी एम से 07:51 पी एम

निशिता मुहूर्त- 11:47 पी एम से 12:35 ए एम, अक्टूबर 01

सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:13 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01

रवि योग- 04:19 ए एम, अक्टूबर 01 से 06:14 ए एम, अक्टूबर 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *