462 करोड़ से बदलेगी ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर, 145 साल पुराना इतिहास

Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर को एयरपोर्ट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की भी सौगात मिलने वाली है। 145 साल पुराने ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जाएगा। करीब 462 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सिंधिया राजवंश ने 1878 ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया था। 62 साल बाद 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही स्टेशन को हेरिटेज लुक में तब्दील कराया था। नए रेल्वे स्टेशन को 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया जाएगा। वर्तमान में यहां 24 घंटे में 40 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए इसे आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा। इस स्टेशन के लिए केंद्र सरकार ने 462 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा से वर्चुअल रूप से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। स्टेशन के पुनर्निर्माण का जिम्मा हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या चार से बढ़ाकर छह की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में 21 एक्सलेटर और 19 लिफ्ट लगाई जाएगीं। वर्ल्ड क्लास वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। कुल 48 हजार वर्गमीटर जगह में यह रेलवे स्टेशन बनेगा। इसके बाद 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता रहेगी। यहां से 200 ट्रेनों का आवागमन होगा। इसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन दिया जाएगा। यहां दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधाएं दी जाएंगीं।

इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर बिजली के लिए स्कॉडा और बीएमएस सिस्टम लगाया जाएगा. यहां सोलर पैनल, रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग, वेस्ट वॉटर रीयूज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग अरैंजमेंट के साथ इमरजेंसी पॉवर बैकअप के इंतजाम होंगे। आपको बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की नींव सन 1878 में सिंधिया राजवंश ने रखी थी। इसके बाद सन् 1940 में सिंधिया राज परिवार ने ही इस रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक में नए सिरे से तैयार कराया था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में करीब 40 हजार यात्रियों का आना जाना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें