यूक्रेन के खारकीव में हुए हमले में 21 की मौत 112 घायल

यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव के (Kharkiv) मेयर के अनुसार रूसी हमले में 21 लोगों की मौत हो गई है और 112 लोग घायल हो गए हैं।
हालांकि खारकीएव रीज़नल स्टेट एमिनिस्ट्रेशन के गवर्नर ने कहा है कि रूस की तरफ से शहर पर पूरी रात किए गए हमलों के बावजूद सभी रूसी हमलों को नाकाम कर दिया गया है और वापस से पकड़ बना ली है।
गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा, रूसी दुश्मनों को हमले में काफी नुकसान पड़ा है। ये माना जा रहा है कि रूसी सैनिकों की ओर से उत्तरपूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में प्रवेश कर खारकीव पर जेट विमानों से बमबारी की गई है।