Letter To CJI: 21 पूर्व न्यायाधीशों ने CJI को लिखा पत्र, इन घटनाओं को लेकर जाहिर की चिंता

Letter To CJI: 21 पूर्व न्यायाधीशों ने CJI को लिखा पत्र, इन घटनाओं को लेकर जाहिर की चिंता
Letter To CJI: सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के 21 रिटायर्ड जजों के एक ग्रुप ने देश के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कुछ गुटों द्वारा सोचे-समझे दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान के माध्यम से न्यायपालिका को कमजोर करने की बढ़ती कोशिशों का जिक्र किया है. रिटायर्ड जजों ने उन घटनाओं के विषय में जिक्र नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें चीफ जस्टिस को पत्र लिखना पड़ा.
न्यायाधीशों की ईमानदारी पर सवाल उठाने का आरोप
सेवानिवृत्त न्यायमूर्तियों दीपक वर्मा, कृष्ण मुरारी, दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह समेत पूर्व जजों ने आलोचकों पर अदालतों और न्यायाधीशों की ईमानदारी पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के स्पष्ट प्रयासों के साथ गलत तरीके अपनाने का भी आरोप लगाया है।
बता दें कि रिटायर्ड न्यायधीशों ने ‘न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की आवश्यकता’ शीर्षक वाले इस पत्र में लिखा, ‘इस तरह की कार्रवाइयां न केवल हमारी न्यायपालिका की पवित्रता का अपमान करती हैं, बल्कि न्याय और निष्पक्षता के सिद्धांतों के लिए सीधी चुनौती भी पेश करती हैं, जिन्हें कानून के संरक्षक के रूप में न्यायाधीशों ने बनाए रखने की शपथ ली है.’ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व वाली न्यायपालिका से ऐसे दबावों के खिलाफ मजबूत होने और यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि कानूनी प्रणाली की पवित्रता और स्वायत्तता सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें- ‘मिशन साउथ’ के तहत आज 2 दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे PM Modi, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप