Advertisement

मंदिर में प्रवेश करने से पहले घंटी क्यों बजाते हैं, जानें खास जानकारी

Share
Advertisement

आप सभी ने देखा होगा कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले घंटी बजाते है और उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर में आखिर घंटी क्यों बजाई जाती है क्यों हर मंदिर में पहले घंटी बजाई जाती है। तो आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों में चेतना जागृत हो जाती है।

Advertisement

घंटी बजाने से भक्त द्वारा की गई पूजा अधिक फलदायक हो जाती है। दरअसल, पुराणों में बताया गया है कि मंदिर में घंटी बजाने से इंसान के कई जन्मों के पाप स्वत: नष्ट हो जाते है। जब सृष्टी का प्रारंभ हुआ था उस समय जो आवाज गूंजी थी, वही आवाज घंटी बजाने पर भी आती है। इसी कारण मंदिर में प्रवेश से पहले घंटी बजाई जाती है।

घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिकों का कहना है कि घंटी बजाने से वातावरण में कंपन पैदा होता है। घंटी बजाने के बाद पैदा हुए कंपन की सीमा में आने  वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। इससे मंदिर और उसके आसपास का वातावरण बिल्कुल शुध्द हो जाता है। घंटी बजाने से नकारात्मक शक्तियां भी खत्म हो जाती है तथा इंसान के जीवन में सुख-शांति आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *