संसद का मानसून सत्र कल से, विपक्ष कर रहा है सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली: सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र को पहले ही ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र काफ़ी हंगामे वाला होगा।
जहाँ एक ओर केंद्र की मोदी सरकार एक दर्जन से भी ज्यादा नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, तो वहीं विपक्षी दल सरकार को कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार की ओर से कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन, बढ़ती महँगाई और सीमा पर चीन की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जाएगी।
इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन पहले ही कह चुकी है कि पिछले साल लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। जाहिर तौर से प्रदर्शन के कारण सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।
साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण का मुद्दा भी संसद में उठाया जा सकता है। यूं तो सरकार की तरफ़ से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर रिकार्ड दर्ज किए जाने की बात कही गई हैं। लेकिन टीकाकरण से पहले और बाद की स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है।