Bihar: केसी त्यागी ने बताया सीएम नीतीश की बात का संदर्भ, आरजेडी के बारे में यह बोले…
KC Tyagi Clarify: बिहार में नीतीश कुमार के परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान और लालू की बेटी रोहिणी के ट्वीट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने सामने आकर सफाई दी। इस बयान के दौरान उन्होंने परिवारवाद के बयान से आरजेडी पर निशाने वाले सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
नीतीश ने दिया था ये बयान
दरअसल नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह में कहा था कि कर्पूरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ थे। उन्होंने जीवित रहते हुए कभी अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया। हमने उनके बेटे को आगे बढ़ाया। ज्ञात हो कि कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर इस समय जेडीयू नेता और सासंद हैं। वह पूर्व में एमएलए भी रह चुके हैं।
लालू की बेटी ने किया था ट्वीट
नीतीश के इस बयान के बाद लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..’। दूसरे में लिखा, ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट’। इसके बाद तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है…’।
‘कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा कर रहे थे’
लालू की बेटी के इस ट्वीट को जेडीयू से जोड़कर देखा जाने लगा। इसके बाद अब जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा नीतीश कुमार का संदर्भ कर्पूरी ठाकुर जी को लेकर है। कर्पूरी ठाकुर ने अपने पुत्र श्रीरामनाथ ठाकुर एमपी को अपने जीवन काल में एमएलए का टिकट भी देने से मना कर दिया था। इसको लेकर के नीतीश कुमार जी उनकी प्रशंसा कर रहे थे।
‘राजद पर बोलने से बचते नजर आए’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने प्रधानमंत्री की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं’। जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि लेकिन परिवारवाद की जो बात कही वो कहीं न कहीं आपके सहयोगी राजद पर भी ठीक बैठता है। इस पर केसी त्यागी ने कहा, ‘इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, नीतीश कुमार जी कल अपनी राय इस विषय में दे चुके हैं’।
यह भी पढ़ें: Bihar: समारोह की सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम- उमेश कुशवाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।