यूएस: ओकलैंड चिड़ियाघर ने कोविड-19 के खिलाफ जानवरों का किया टीकाकरण
सैन फ्रांसिस्को। कोरोना काल में इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी खतरा लगातार मंडरा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ओकलैंड के एक चिड़ियाघर ने इस सप्ताह अपने कुछ जानवरों पर तैयार एक प्रायोगिक वैक्सीन का उपयोग किया है।
चिड़ियाघर के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग और राज्य पशु चिकित्सकों द्वारा वैक्सीन को प्रायोगिक उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा वैक्सीन को पशु स्वास्थ्य कंपनी जोएटिस द्वारा विकसित किया गया है। अब तक चिड़ियाघर ने बाघों, घड़ियाल, काले भालू आदि का टीकाकरण किया है। इसके बाद चिंपैंजी, चमगादड़ का टीकाकरण किया जाएगा।