Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/b4whrpt4mwdy/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

बदल रही है काशी की सूरत, कई विकास परियोजना पूरा होते ही बनारस बनेगा स्मार्ट सिटी

Share

वाराणसी : वाराणसी में कई विकास परियोजनाएं प्रगति पर हैं, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर , गोदौलिया का मल्टीपार्किंग, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जैसे कई प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तर्ज पर चल रही सभी विकास परियोजनाएं अपने निर्धारित समय से पूरे होंगे , और काशी को स्मार्ट सिटी में शामिल करने में यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण हैं ।

सीएम योगी  कल वाराणसी के एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर होंगे,  वाराणसी में  स्मार्ट सिटी के तर्ज पर करोड़ों रुपए की कई प्रोजेक्ट इस समय चल रहे हैं,  विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी को  विकास रथ पर आगे बढ़ाने के लिए लगातार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयास किया जा रहा है।  कोविड  महामारी के दौरान भी सीएम का वाराणसी में एक माह में दो से तीन बार दौरा रहा है । 

वाराणसी आसपास के जनपद से भी  स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से यह विकास कार्य आसपास के जनपद के विकास  के लिए भी अति महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं । इसलिए कहना होगा कि वाराणसी एक नए भव्य रूप में दुनिया के सामने नजर आएगी। रिपोर्ट- निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *