स्नान करते समय तालाब में डूबकर किशोर की मौत, पढ़ें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के भदोही में तालाब में डूबकर मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि बुधवार को गोपीगंज नगर के काली महाल स्थित हनुमान गढ़ी तालाब में स्नान करते समय पूरेटीका निवासी 13 वर्षीय किशोर श्याम कुमार बिंद की गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। साथ आये बच्चों ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं किशोर की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
भदोही जिले के पूरेटीका काजी हाउस निवासी गुड्डू बिंद का पुत्र श्याम कुमार बुधवार को सुबह अपने दो मित्रों के साथ घूमते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर आ गया था। जहां तालाब में स्नान करते समय गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथ आये बच्चे शोर मचाते हुए घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। इस बीच हनुमान गढ़ी निवासी सूरज पंडा तालाब में कूद कर किशोर की तलाश शुरु कर दी। तब तक मौके पर परिजन भी पहुंच गये। किंतु जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान चली गई थी। फिर भी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह चौकी प्रभारी मनोज राय बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त अस्पताल पहुंच गए। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)