जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत, मिर्जापुर में भाजपा प्रत्याशी राजू कनौजिया बने जिला पंचायत अध्यक्ष
मिर्जापुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के राजू कनौजिया हुए, 44 में से कुल 40 मत राजू कनौजिया को मिले हैं जबकि सपा की आशा गौतम को मात्र 4 मत ही मिला। जीत के लिए भाजपा ने सरकार की विकास की नीति जनता और जीते हुए प्रत्याशियों का उन पर विश्वास बताया है एक रिपोर्ट….
मिर्जापुर जिला पंचायत की कुल 44 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज अध्यक्ष के चुनाव में एक तरफा भाजपा के प्रत्याशी राजू कनौजिया को 40 मत मिले। वहीं दूसरी प्रत्याशी सपा की आशा गौतम को मात्र 4 वोट से संतोष करना पड़ा है शुरू से ही इस बात की चर्चा रही कि भाजपा का प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा और अंत में वही सही हुआ जीते हुए नए जिलाध्यक्ष ने इसका श्रेय पार्टी के विकास की नीतियों के साथ ही जनता का विश्वास बताया है –
भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत बताया, कहा कि भाजपा की विकासवादी नीति को दूसरे दल से विजयी हुए प्रत्याशियों ने भी स्वीकार करते हुए अपना समर्थन दिया।
परिणामों को लेकर जिला अधिकारी ने बताया कि भाजपा के विजय प्रत्याशी को 40 मत जबकि सपा की प्रत्याशी को केवल चार मत मिले इस प्रकार भाजपा की राजू कनौजिया इस चुनाव में विजई हुए हैं।
रिपोर्ट- रवि प्रकाश मिश्रा