जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक, घाटी के नेता पहुंचे दिल्ली, इन अहम मुद्दों पर चर्चा?

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर अहम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं नेकां व पीडीपी समेत अधिकांश दलों ने साफ कर दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर से जुड़े अपने पुराने एजेंडे पर ही बात करेंगे। पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन, मुजफ्फर हुसैन बेग पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक आज
बतातें चलें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 को बेअसर किए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच इस तरह की पहली बैठक है। इस लिए इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। साथ ही आतंकियों की हरकतों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए जम्मू कश्मीर मे 48 घंटे का हाई अलर्ट का एलान किया गया है। 24 को इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए श्रीनगर में अपने आवास से रवाना हुए। pic.twitter.com/y8er8t43Ip
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2021
जम्मू- कश्मीर के नेता पहुंचे दिल्ली
इसी के साथ डा. फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में जम्मू संभाग के नेता भी शामिल हुए। पूर्व एमएलसी एवं जम्मू संभाग के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि डा. अब्दुल्ला बैठक में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह इस क्षेत्र के सबसे कद्दावर नेता हैं, हमें उनमें पूरी आस्था है।
मुझे आमंत्रित किया गया है। मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है।लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है।चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है: जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM की बैठक पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह pic.twitter.com/ak1PILGMNT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2021
इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
साथ ही बैठक को लेकर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन के प्रवक्ता और सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी ने कहा कि हमें कोई एजेंडा नहीं दिया गया है। हम बैठक में यह जानने के लिए शामिल होंगे कि केंद्र क्या पेशकश कर रहा है। तारिगामी उन 14 नेताओं में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में आमंत्रित किया गया है।