श्रद्धा के बाद अब छत्तीसगढ़ की तनु हुई अपने बॉयफ्रेंड की हैवानियत का शिकार

देश में इन दिनों वारदात के किस्से लगातार बढ़ते जा रहें हैं अभी श्रद्धा मर्डर केस को लेकर लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ है कि अब छत्तीसगढ़ से भी बिल्कुल श्रद्धा मर्डर जैसा दिल दहला देने वाला केस सामने आया है बस फर्क इतना है कि इसमें कत्ल करने वाले ने पीड़िता को जिंदा जला दिया। युवक ने पहले तो अपनी गर्लफ्रैंड को गोली मारी इसके बाद उसे छत्तीसगढ़ से बाहर रायपुर ले जाकर हत्या कर दी और पुलिस को कोई सबूत ना मिल सके अपनी गर्लफ्रैंड को जिंदा जला दिया लेकिन वो कहते हैं ना कानून के हाथ इतने लंबे होतें हैं कि आरोपी कितने भी गुनाह कर ले लेकिन पुलिस के हाथों बच नहीं पाता। पुलिस ने आरोपी को धर दबोच लिया है और पूछताछ में जुट गई है।
पूरा मामला ये है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली 21 साल की तनु कुर्रे रायपुर के प्राइवेट बैंक में काम करती थी। वह 21 नवंबर को अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ बालंगीर निकली थी। लेकिन इसके बाद तनु के परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर उनकी बात नहीं हो सकी। तनु के परिजनों का आरोप है कि सचिन ओडिशा पहुंचने के बाद से उसे अपने परिवार के लोगों से भी बात नहीं करने दे रहा था। हालांकि, सचिन तनु की हत्या के बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए उनसे चैट पर बात कर रहा था।
जब तनु के परिजनों का अपनी बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा था तब उन्होनें रायपुर की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए युवती की जांच शुरू की और उसके शव को ढूंढ निकाला। परिजनों ने शव की पहचान की। अपनी गर्लफ्रैंड की हत्या के बाद सचिन अग्रवाल बचने के लिए कई लोकेशन बदलता रहा लेकिन कानून की नजरों से आज तक कोई भी आरोपी बच नहीं पाया है। पुलिस ने उसकी फोन लोकेशन के जरिए उसको रंगे हाथ पकड़ लिया है और आरोपी ने पूछताछ में ये कबूल भी कर लिया है कि उसी ने तनु का कत्ल किया है।